मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुहला हल्का के लोगों की विधायक ईश्वर सिंह को दो टूक

12:29 PM Jul 05, 2022 IST

कैथल, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गुहला हलका की जर्जर हो चुकी सड़क की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए युवा नेता नरेश ढांडे ने अपने समर्थकों के सहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार को सौंपा।

ज्ञापन सौंपने उपरांत नरेश ढांडे ने कहा कि हलका विधायक ईश्वर सिंह कहते हैं कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उनकी सुनते नहीं, इसलिए वे उनसे नाराज हैं और पार्टी की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे। यदि डिप्टी सीएम विधायक की नहीं सुनते तो उन्हें लोगों के साथ आकर धरने पर बैठना चाहिए। धरने के लिए लगाए जाने वाले टेंट व दरी की व्यवस्था जनता खुद करेगी और कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को भी जनता खुद ही जगा लेगी। असल में विधायक की डिप्टी सीएम से नाराजी गुहला की सड़कों को लेकर नहीं बल्कि निजी स्वार्थों के चलते हैं।

Advertisement

नरेश ढांडे ने कहा कि विधायक ईश्वर सिंह ने गुहला में विकास कार्यों के बदले अपने पुत्र व पुत्रवधू के लिए चेयरमैनी लेना जरूरी समझा है, इसी के चलते हलका के विकास के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। चीका आगमन के दौरान डिप्टी सीएम गुहला के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पिछले तीन सालों मेें गुहला हलके में एक भी विकास का काम नहीं हुआ।

ऐसे में यह 200 करोड़ रुपया कहां गया, विधायक इस पर भी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे गुहला की सड़कों का स्वयं संज्ञान लें, इनकी मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करवाएं ताकि यहां के निवासियों को राहत मिल सके।

इस मौके पर मांगे राम, मीठू, गुरसेवक, बिट्टू, संदीप शर्मा, हरबीर सिंह, मलकीत सिंह, नरैण कंबोज, माहावीर वड़ैच, बंटी, अज्जू जिंदल, अभिषेक शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

‘विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी’

सीवन (निस) : हलका गुहला में सड़कों की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। यह भी पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। इसके कारण से रोजाना हादसे हो रहे हैं और कई लोग काल का ग्रास भी बन चुके हैं, परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हलका विधायक केवल अपने परिवार के विकास के लिए काम कर रहे हैं न कि हलका के विकास के लिए। उपरोक्त विचार हलका गुहला से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटा सिंह ने सीवन में पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किए। बूटा सिंह ने कहा कि एक ओर तो सरकार बोल रही है कि विकास के लिए धन की कमी नहीं है। हर गांव में विकास हो रहा है, परंतु दूसरी ओर हलका गुहला में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है। चीका से पटियाला सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। नयागांव से समाना जाते हुए सड़क ही गायब है। ऐसे में विधायक किस विकास की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंईश्वरगुहलाविधायक,हल्का