मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चार पंचायतों के लोगों ने निगम में शामिल होने का किया विरोध

07:43 AM Oct 29, 2024 IST
एसडीएम बद्दी को ज्ञापन सौंपते बरोटीवाला, भटौली कलां, सूरजूपुर व मंधाला के पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग।

बीबीएन, 28 अक्तूबर (निस)
प्रस्तावित नगर निगम बद्दी में शामिल की जा रही 4 पंचायतों ने आज एकमत होकर निगम में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। चारों पंचायतों भटौली कलां, बरोटीवाला, मंधाला व सूरजपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता बलविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम बद्दी विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा और कहा कि उनकी पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने पर ग्रामीणों को एतराज है और उनकी कोई सहमति नहीं है। हमारा नगर निगम व नगर परिषद में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है । क्योंकि इससे उनके बहुत से हक हकूक प्रभावित होंगे और ग्रामीण जीवन नष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्य सुलभ हो जाते हैं और हमारे सब काम हो रहे हैं लेकिन अगर सरकार ने हमारी पंचायतों को निगम में डाला तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि आज जो ज्ञापन आया है उसको प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर बरोटीवाला प्रधान हंसराज कैंथ, उपप्रधान हितेंद्र कुमार शर्मा, पंचायत प्रधान भटौली कलां सोनू देवी, बीडीसी सदस्य पुष्पिंद्र कौर, हरबंस ठाकुर, पूर्व प्रधान रामरतन चौधरी बरोटीवाला, कमल चंद ज्ञानी भटौलीकलां, कौशल्या देवी, नंद लाल, रामकिशन, गुरनाम सिंह, महेंद्र, नसीब, रवि शर्मा, पूर्व बीडीसी अनिल शर्मा, नसीर, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, राजिंद्र कुमार, ममता, कुलदीप, संदीप सहित दर्जनों लोग मौजद थे । इन्होंने अपनी पंचायतों को नगर निगम से बाहर रखने को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

Advertisement