For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दर्जनों गांवों के लोगों ने की निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग

09:50 AM May 27, 2024 IST
दर्जनों गांवों के लोगों ने की निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग
पानीपत में ड्रेन नंबर दो पर जीटी रोड बाबरपुर से लेकर बरसत रोड तक अधूरा पड़ा सड़क का निर्माण कार्य। -हप्र
Advertisement

ड्रेन नंबर दो पर अधूरी पड़ी तीन किमी लंबी सड़क

पानीपत, 26 मई (हप्र)
पानीपत शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने और करनाल की तरफ से जिला के सनौली खुर्द ब्लाक के दर्जनों गांवों व यूपी की तरफ जाने वाले वाहनों के लिये पूर्व सीएम मनोहरलाल के पहले कार्याकाल के दौरान जीटी रोड बाबरपुर से लेकर सनौली रोड पर गांव छाजपुर तक ड्रेन नंबर दो पर सड़क बनाने के लिये सीएम एनाउंसमेंट की गई थी।
यह करीब 14 किमी लंबी सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जानी थी। सीएम एनाउंसमेंट के तहत ड्रेन नंबर दो पर बरसत रोड से लेकर सनौली रोड छाजपुर तक करीब 11 किमी लंबी सड़क का करीब 21 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य 2021 में पुरा हो चुका है। लेकिन पानीपत में जीटी रोड बाबरपुर से लेकर बरसत रोड तक ड्रेन नंबर दो पर करीब तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य अभी नहीं हो पाया है। बता दें कि ड्रेन नंबर दो पर पेड़ खड़े थे और उन पेड़ों को काटने के विरोध में आरटीआई कार्यकर्ता ने केंद्रीय वन विभाग को शिकायत कर दी और उसके बाद इस तीन किमी लंबी बाकी बची सड़क के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी। उनका कहना था कि ड्रेन नंबर दो के साथ ही जीटी रोड से लेकर बरसत रोड से कुछ पहले तक हूडा की करीब पौने तीन किमी लंबी सड़क बनी हुई है तो ड्रेन पर पेड़ काटकर सड़क बनाने की क्या जरूरत है। लेकिन हूडा विभाग की यह सड़क जीटी रोड से लेकर सेक्टर-19 व गांव अजीजुलापुर के पास माउंट आबु स्कूल तक बनी हुई है और सडक के रास्ते में एक व्यक्ति की एक बिल्डिंग आ गई, जिसकी वजह से हुडा की यह सडक बरसत रोड से नहीं मिल सकी। इसी सड़क को बनवाने के लिये अब विभिन्न गांवों के लोग मंत्री महीपाल ढांडा और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व एसडीओ से मिले हैं और अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की गई है।
मंत्री महीपाल ढांडा ने ग्रामीणों को आचार संहिता के समाप्त होने पर समाधान का आश्वासन दिया है।

Advertisement

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ बोले

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रवीन छिक्कारा का कहना है कि सीएम एनाउंसमेंट के तहत बरसत रोड से लेकर गांव छाजपुर में सनौली रोड तक ड्रेन नंबर दो पर करीब 11 किमी सड़क बन चुकी है और अभी करीब तीन किमी की सड़क का निर्माण कार्य बाकी है। ड्रेन पर सड़क बनाने के लिये सिंचाई विभाग ने वन विभाग से मंजूरी लेनी है और वन विभाग की मंजूरी के बाद ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम एनाउंसमेंट के तहत इस बाकी अधूरी पड़ी सडक का पैसा भी आया था और यदि वह लैप्स भी हो गया होगा तो दोबारा मिल सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement