पानीपत ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोग सुविधाओं से वंचित : महिपाल सूबेदार
पानीपत, 11 दिसंबर (निस)
पानीपत ग्रामीण हलके की कॉलोनियों में तीन माह तक चलाया गया महिपाल सूबेदार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन सोमवार को जाटल रोड़ स्थित एकता कॉलोनी में हुआ। महिपाल सूबेदार ने कहा कि उन्होने यह अभियान 5 सितंबर को काबड़ी रोड़ स्थित कुलदीप नगर से शुरू किया था और इसके तहत पानीपत ग्रामीण हलके की सभी कालोनियों के लोगों की समस्याओं को भी सुना गया। कालोनियों में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार द्वारा करवाये गये 10 साल के कार्यो की जानकारी लोगों को दी गई। लोगों को बताया गया कि हुड्डा सरकार ने कौन-कौन से जन कल्याणकारी कार्य किये थे और लोगों के हित में कौन सी नीतियों व योजनाओं को लागू किया गया था।
महिपाल सूबेदार ने कहा कि ग्रामीण हलके की ज्यादातर कालोनियों में लोगों को अभी भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कालोनियों के लोगों मे मौजूदा सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण हलके के कालोनियों के लोग अगले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे।