सिटी ब्यूटीफुल के लोगों की नींद उड़ी, प्रॉपर्टी शेयर होल्डर्स ने सुखना लेक पर किया प्रदर्शन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 18 जून
चंडीगढ़ के प्रापर्टी ऑनर्स के सब्र का बांध एक फिर टूट गया है। चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के बैनर तले शहरवासियों ने सुखना लेक पर प्रदर्शन किया। शहरवासियों ने कहा पिछले 5 महीने से जहां एक ओर शहरवासी चैन से सो तक नहीं पा रहे हैं वहीं शहर के हुक्मरानों को एक तुगलकी s.o.p. जारी करने के अलावा शहर से कोई वास्ता नहीं है ।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह का कहना है कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं और जल्द ही प्रशासन के खिलाफ अवमानना का नोटिस भेजेंगे। हरपाल सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना चंडीगढ़ प्रशासन ने की है। सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि हेरिटेज कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन फैसला ले, लेकिन समाचार पत्रों से हमें मालूम हुआ है कि हेरिटेज कमेटी की मीटिंग में फैसला जस का तस रखा गया है। अब तक प्रशासन ने यह रिकमेंडेशन सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं भेजी है। इस बात का जवाब दें हमें प्रशासन । हरपाल सिंह ने कहा कि हम एडवोकेट सुशील घई (जिन्होंने हेरिटेज कमेटी के मीटिंग्स को पब्लिक करने के लिए रिट भी डाली है ) से विचार विमर्श करके कंटेम्प नोटिस की तैयारी कर रहे हैं ।