For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाढड़ा हलके के लोगों को मिली 153 करोड़ की सौगात : नैना चौटाला

08:05 AM Mar 08, 2024 IST
बाढड़ा हलके के लोगों को मिली 153 करोड़ की सौगात   नैना चौटाला
Advertisement

चरखी दादरी, 7 मार्च (हप्र)
विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों के लाखों ग्रामीणों को अब नहर आधारित मीठा पेयजल उपलब्ध होगा। नहर आधारित पेयजल उपलब्ध होने से अब इन गांवों के ग्रामीणों को बोरिंग के खारे पानी पर निर्भर नहीं रहना होगा। प्रदेश सरकार ने हलकावासियों को 153 करोड़ की 17 परियोजनाएं सौगात में देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। जिनमें कई परियोजनाएं ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल देने की हैं। नैना चौटाला ने यहां बताया कि उनके द्वारा हलके के लोगों की मांगों को मजबूती से उठाया था। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ सीएम मनोहर लाल ने उनकी मांगों को पूरा करके बाढड़ा की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी है। गांव निमड़ बडेसरा में करीब 25 एकड़ भूमि पर बड़ा जलघर बनवाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के 35 गांवों में पेयजल आपूर्ति लाइनें और 44 जगहों पर बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण करवाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×