मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर सर्वधर्म के लोगों ने की शिरकत

09:56 AM May 15, 2024 IST
हिसार में मंगलवार को इशहाक व समाजसेवी संजय डालमिया को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सरदार सुख सागर। -हप्र
Advertisement

हिसार 14 मई (हप्र)
गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से गुरुद्वारा गोबिंद नगर, नजदीक डाबड़ा चौक हिसार में गुरमत समागम का आयोजन किया गया।
एचएसजीएमसी मैंबर एवं कमेटी के भूमि अधिग्रहण मुक्ति विभाग के चेयरमैन जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह ने बताया कि इस समागम में न केवल सिख धर्म से जुड़ी साध संगत मौजूद रही बल्कि अन्य धर्मों हिंदू, मुस्लिम, जैन आदि समाज के लोगों ने भी शिरकत की और गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद पाया। मुस्लिम समाज की ओर से जनाब इशहाक मस्जिद लाहौरी गेट से पधारे वहीं संजय डालमिया ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बताया कि 10 मई को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे भोग श्री अखंड पाठ साहिब हुआ। दिवान का समय भोग उपरांत 10 बजे से 2 बजे तक रहा। दोपहर 2.30 बजे संपूर्ण समाप्ति हुई व गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement