For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आदर्श गांव खदरी चको बास के लोगों ने दी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी

07:24 AM Jan 24, 2024 IST
आदर्श गांव खदरी चको बास के लोगों ने दी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खदरी के गांव चको के गंदे पानी वाले रास्ते से ट्राईसाइकिल पर जाता दिव्यांग युवक। -निस
Advertisement

अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 23 जनवरी
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी की गिनती नामचीन गांवों में होती है। कुछ साल पहले इस गांव को तत्कालीन सांसद स्व. रतन लाल कटारिया ने गोद भी लिया था।
इसे आदर्श गांव का दर्जा भी मिल चुका है। खदरी ग्राम पंचायत के अंदर, राम बास, टापू माजरी, ब्राह्मण माजरा, चको गांव आते हैं। चको से एक रास्ता गांव माडो की ओर जाता है।
करीब दो साल से यह रास्ता गंदे पानी के भराव के चलते तालाब बना हुआ है। चको के लोगों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वे इस साल होने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
चको निवासी अशोक गुर्जर, पंच ओम संत, पंज बृजमोहन, पंच सोनिया, सुरेश पाल, अंकित कुमार, पंच सोनू कुमार, संजय कुमार, पहल सिंह, राजकुमार, रामकरण, संगीता, फूलवती, सीतल, रवि कुमार, मोलूराम, सतीश नंबरदार आदि ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया नाला टूट गया है। इस रास्ते से कई गांवों के लोगों का आना-जाना होता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंदे से पानी से भरे रास्ते में स्कूली बच्चे गिर रहे हैं। वे इसे लेकर मुख्यमंत्री, जिला उपायुक्त व बीडीपीओ तक को लिखित में देकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ। गंदे पानी की निकासी न होने से यहां पर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंदे पानी की निकासी व रास्ता पक्का नहीं हुआ तो वे विधानसभा व लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

Advertisement

गांव का दौरा कर बात की जाएगी : बीडीपीओ

बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार का कहना है कि उनके नोटिस में ऐसा कुछ नहीं है। वह गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बात करेंगे। उनका कहना है कि गांव वालों की समस्या का समाधान किया जाएगा। लोगों को किसी भी किस्म की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस बाबत गांव के सरपंच से भी बात करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement