मनीमाजरा की समस्याओं को लेकर मेयर से मिले लोग
08:17 AM Jul 27, 2024 IST
Advertisement
मनीमाजरा, 26 जुलाई (हप्र)
मनीमाजरा के वार्ड-5 और 6 में आ रही समस्यओं को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस और आप नेताओं ने मेयर कुलदीप कुमार से भेंट की। मनीमाजरा से आप नेता हरप्रीत सिंह हैप्पी, कांग्रेस जिला वाइस प्रधान कुलवंत जग्गा, सतनाम सिंह सत्ता ने मेयर से मांग करते हुए कहा कि मनीमाजरा में माता राज कौर जी गुरुद्वारा के सामने वाली गली में सीवरेज ओवर फ्लो हो रहा है, जिसके चलते लोग परेशान हैं। इसके अलावा, पिपली वाला टाउन से रेलवे अंडर ब्रिज तक सड़क की मरम्मत करवाने की भी मांग की गई।
Advertisement
Advertisement