घग्गर नदी के करीब रहने वाले लोगों में कैंसर का अधिक खतरा
06:24 AM Dec 18, 2024 IST
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : घग्गर नदी के आसपास रहने वाले लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ रहा है, क्योंकि नदी का पानी अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है और न तो पीने योग्य है और न ही नहाने योग्य। सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने संसद में बताया कि घग्गर नदी के पानी में सीसा, लोहा और एल्यूमिनियम की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक है, जो कैंसर को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Advertisement
Advertisement