झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
फतेहाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
मनोहर मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 10वें यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन आज हरियाणवीं डांस की धूम रही।
फतेहाबाद व सिरसा जिले के विभिन्न कालेजों से पहुंची छात्राओं ने स्टेज पर हरियाणवीं गीतों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा कॉलेज परिसर तालियों से गूंज उठा।
यूथ फेस्टीवल के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. एसके गहलावत, डीन अकेडमी अफेयर्स, सीडीएलयू सिरसा ने भाग लिया। उनके साथ विशेष तौर पर कुलजीत सिंह कुलडिय़ा, बलजीत सिंह कुलड़िया, श्रीमती बबीता गहलावत, पुष्पा कुलड़िया भी मौजूद रही। आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण जहां हरियाणवीं गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डांस रहा वहीं सड़क किनारे काम करके अपने जीवन का निर्वाह कर रहे लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करना भी रहा।
मुख्य अतिथि प्रो. गहलावत ने कॉलेज प्रधान राजीव बत्रा व रमिता बत्रा के प्रयासों और इस नयी सोच की सराहना की। इस अवसर पर यूथ फेस्टीवल ऑब्जर्वर सीडीएलयू सिरसा से प्रो. मोहम्मद काशिफ किदवई, माया राठी सहित कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर जीवन में संघर्ष कर रही महिला रुकमणि द्वारा भी स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी गई।