मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वयंभू स्मार्ट सिटी में नारकीय जीवन जी रहे लोग : ललित नागर

07:25 AM Aug 29, 2023 IST
ितगांव विधानसभा के गांव बदरौला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते पूर्व विधायक ललित नागर। -हप्र

फरीदाबाद, 28 अगस्त (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने कहा है कि भाजपा सरकार ने नौ सालों में देश व प्रदेश को विकास की धुरी से उतार दिया है। कभी देश के मानचित्र पर औद्योगिक दृष्टि से अह्म पहचान रखने वाला फरीदाबाद जिला फकीराबाद बन गया है। यहां विकास के नाम पर गड्ढे, टूटी सड़कें, गंदगी के ढेर और ओवर फ्लो सीवरेज का पानी दिखता है। भाजपा की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है। नागर गांव बदरौला में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक केंद्र में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर ललित नागर का गांव के मौजिज लोगों ने सम्मान रूपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि विकास का दौर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में चला था, उन दस सालों में फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ था। इस मौके पर संजय नंबरदार, विजयपाल प्रधान, गजराज सरपंच, लख्मी सरपंच, चौधरी अजय चेयरमैन, रामकिशन, जितेंद्र कुमार, पारस राम, बलराज प्रहलादपुर, कालीचरण, अतर सिंह, रतन कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement