भाजपा के चुनावी प्रपंच को जनता अच्छे से समझ चुकी : आशीष दुआ
गुरुग्राम, 9 जून (हप्र)
घोषणाएं करने के भाजपा के चुनावी प्रपंच को हरियाणा की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ ने कहा कि चुनाव करीब आने पर भाजपा तो जनता को चांद पर घुमाने की बात भी करेगी। दुआ ने शुक्रवार को यहां कहा कि हरियाणा का जितना बुरा हाल खट्टर सरकार के कार्यकाल में हुआ, उतना आज तक कभी नहीं हुआ। गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार की योजना को लेकर सभी, चाहे डीसी हों या मुख्यमंत्री, धन्यवाद दे रहे हैं प्रधानमंत्री को, जबकि सच यह है कि नौ साल की देरी की जिम्मेदारी भाजपा की डबल इंजन की सरकार को है। सच तो यह है कि 5,452.72 करोड़ रुपये के बजट में केंद्र का योगदान केवल 896.19 करोड़ है। जबकि 1432.49 करोड़ हरियाणा सरकार, 300 करोड़ लोकल बॉडीज का रहेगा। इसके अलावा, बाकी खर्च करने के लिये बड़ा कर्जा लेना होगा, जिसका बोझ आने वाले समय में गुरुग्राम के वासियों को उठाना पड़ेगा। गुरुग्राम की एक बड़ी मांग एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी की रही है, जो कि इस 9 साल के इंतजार के बाद भी पूरी नहीं हो पायी। आशीष दुआ ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो लाने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था और इसका विस्तार भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही होगा। भाजपा सरकार की तरफ से गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार की इस तरह की घोषणाएं पहले भी ना जाने कितनी बार की जा चुकी हैं।