मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा को जनता ने सिखाया सबक : चीमा

07:41 AM Jun 10, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 9 जून (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नफरत की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता ने अच्छा सबक सिखाया है। जो पार्टी लोगों की भावनाएं भड़काकर 400 पार का नारा देकर वोट लेना चाहती थी, लेकिन देश की जनता ने उस पार्टी को स्पष्ट बहुमत से भी दूर कर दिया है। चीमा ने दिड़बा स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भाजपा ने चुनाव में खुलेआम नफरत की राजनीति की है। धार्मिक मुद्दों को भड़का कर लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन जनता ने उनकी सभी कोशिशों को खारिज कर दिया है। नरेंद्र मोदी का गठबंधन सरकार में आना भाजपा की नैतिक हार है।
दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच समझौता टूटने पर चीमा ने कहा कि इंडिया अलायंस के साथ सिर्फ राष्ट्रीय चुनाव को लेकर समझौता हुआ है, लेकिन राज्य स्तर पर पहले की तरह अलग-अलग चुनाव लड़े जाएंगे। कंगना रणौत के थप्पड़ कांड पर चीमा ने कहा कि इस घटना को टाला जा सकता था, लेकिन भाजपा नेता हमेशा संयम खो देते हैं। इस मौके पर ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, बलकार सिंह, सिमरन घुम्मण, बिट्टू चौहान मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement