मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों ने कृष्णपाल व विपुल गोयल को सौंपा ज्ञापन

05:00 AM Jul 08, 2025 IST
फरीदाबाद में नेहरू कालोनी वासी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भाई अशोक को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 7 जुलाई (हप्र)
एनआईटी तीन नंबर पहाड़ी पर बसी नेहरू कॉलोनी को हटाने के नोटिस के बाद कॉलोनी के लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर पहुंचकर उनके कार्यालय प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन है।
लोगों ने कॉलोनी को टूटने से बचाने के लिए मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा हैं। निवासियों का कहना है कि प्रशासन ने 10 जुलाई को कॉलोनी में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा कर चेतावनी दी गई है, वह लोग घबराहट में हैं और ऐसे में वह लोग बेघर हो जाएंगे। लोगों ने बताया कि दो दिन पहले फिर से प्रशासन ने नया नोटिस चस्पा किया है जिस के बाद से लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने मंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और कॉलोनी को नियमित कराये।
स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर से फिलहाल यह आश्वासन दिया गया है कि किसी तरह की जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि लोग अब भी लिखित में सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement