मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवीन संकल्प शिविरों में लोगों ने ठीक करवाये अपने दस्तावेज

11:23 AM Nov 14, 2024 IST
कैथल के प्यौदा में बुधवार को लगे शिविर में दस्तावेज की जांच करते नवीन जिंदल फाउंडेशन के पदाधिकारी। -हप्र

कैथल, 13 नवंबर (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल की पहल पर गांव प्यौदा और चंदाना में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया गया। नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इन शिविरों में गांव के लोगों ने अपने कार्य करवाए। इस अवसर पर लोगों के पेंशन, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र संबंधित कार्यों को पूरा किया गया। नवीन जिंदल ने स्वास्थ्य के प्रति अलख जगाने के लिए भी मोबाइल मेडिकल यूनिटों को चलाया हुआ है। नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी भी इन नवीन संकल्प शिविरों में जानकारी दी जाती है। संसदीय क्षेत्र के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इन शिविरों में 94 लोगों को परामर्श और दवाइयां दी गईं, जबकि 8 लोगों के टेस्ट किए गये हैं। दोनों गांवों के शिविरों में 61 लोगों के कागजात संबंधी कामों को पूरा किया गया। नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी लेने के लिए 5 लोग इन दोनों शिविरों में पहुंचे।

Advertisement

Advertisement