For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘8500 रुपये के लालच में फंसे लोग, गुमराह कर कांग्रेस ने लिये वोट’

07:30 AM Jul 07, 2024 IST
‘8500 रुपये के लालच में फंसे लोग  गुमराह कर कांग्रेस ने लिये वोट’
Advertisement

रोहतक, 6 जुलाई (निस)
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर वोट लिए और अब कांग्रेस जनता को गुमराह करने वाली पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण को लेकर दुष्प्रचार किया, कांग्रेस ने मतदाताओं को एक लाख रुपये सालाना देने का झूठ बोला। 8500 रुपये के देने के दुप्रष्चार में फंसे लोग आज कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। शनिवार को सांसद रामचंद्र जांगड़ा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी के विचार और कार्यों ने देश को राष्ट्रीय एकता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार हमें सदैव देश प्रेम और समर्पण की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे। सांसद ने कहा कि सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के काम कराने की व्यवस्था करना नायब सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। हरियाणा में पहली बार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐसी व्यवस्था की है कि सरकारी कार्यक्रमों में डीसी और एसपी के साथ ही सरपंचों की कुर्सी लगेगी। ग्राम सचिव की एसीआर अब सरपंच लिखेंगे।
इस अवसर पर वीर सिंह हुड्डा, तरुण सनी शर्मा, धर्मेंद्र सैनी, सतबीर भराण, अमित बंसल, संजय बल्हारा, रोशन मायना, एडवोकेट वजीर खोखर, मनोज शर्मा, राजेश सुनारियां, विकास रोहिला, गीता आहलान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×