‘मन की बात’ कार्यक्रम से लोगों को मिलती है प्रेरणा : राजीव जैन
सोनीपत, 19 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश के कोने-कोने में चल रही सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों की जानकारी देशवासियों को मिलती है और उनसे नागरिकों को प्रेरणा मिलती है। राजीव जैन पुरखास अड्डा स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 118वां प्रसारण श्रवण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की वैश्विक लोकप्रियता देशवासियों के लिए गर्व की बात है। कुंभ के आयोजन ने क्षेत्रवाद एवं जात पात की दीवारों को ध्वस्त कर दिया है और युवा शक्ति का अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ना जड़ों को मजबूत करता है।
भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए संविधान लागू होने के 75वें वर्ष की बधाई दी और और कहा कि संविधान हमारे लिये बहुत बड़ी धरोहर है।
उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए स्वामी विवेकानंद को याद किया और कहा कि स्टार्टअप ने अनेक कीर्तिमान बनाए हैं। स्टार्टअप केवल बड़े-बड़े शहरों में ही सीमित नहीं है बल्कि छोटे-छोटे शहरों तक पहुंच चुका है और विशेष बात यह है कि आधे से ज्यादा स्टार्टअप महिलाओं ने शुरू किए हैं।
नये-नये स्टार्टअप भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।