बसंत पंचमी पर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में उमड़े लोग
जगाधरी, 2 फरवरी (हप्र)
बसंत पंचमी पर रविवार को प्राचीन शिव मंदिर भटली में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पचंज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा़ॅ संजीव हरनौली ने किया। भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मेहता ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने और नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, परोपकारी और पुरुषार्थी समाज के निर्माण के लिए काम करें। इससे समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र भी सशक्त होगा।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि आप नशा-मांस से मुक्त चरित्रवान, धर्मवान बनो विकारों से दूर रहो। उन्होंने बताया कि द्विदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर 8 व 9 फरवरी को डिंड़ौरी जिला मध्य प्रदेश में होगा। जिसमें परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज उपस्थित रहेंगे और दो दिव्य महाआरती का लाभ प्राप्त करने के लिए वहां जरूर पहुंचे।
अरोड़वंश समाज संगठन ने लगाया कढ़ी-चावल का भंडारा
अरोड़ वंश समाज संगठन ने रविवार को बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा से मनाया। मां सरस्वती की पूजा कर मंगल की कामना की गई। संगठन के प्रधान सुभाष अरोड़ा ने बताया कि बसंत पंचमी सहित सभी पर्व लोग मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्व सौहार्द व भाईचारे की सीख देते हैं। अरोड़वंश समाज संगठन के सदस्यों ने मीठे पीले चावल व कढ़ी चावल का भंडारा बस अड्डा के नजदीक दिया। कलायत (निस) : विदेश में भी बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को आबू धाबी में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर साहित्य सृजन मंच और कलायत के अवधेश राणा द्वारा काव्य गोष्ठी और संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। अवधेश राणा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय महिला संघ, आबू धाबी की अध्यक्ष सलोनी सरावगी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे दीपाली लिमकर ने प्रस्तुत किया। इसके बाद कविता और गीतों की प्रस्तुतियां हुई।
विधायक ने गोगामाड़ी में नवाया शीश
करनाल (हप्र) : विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को बसंत पंचमी के दिन कलामपुरा में स्थित गोगामाड़ी में गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और समस्त शहरवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक जगमोहन आनंद कीर्तन में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गर्ग, पूर्व सरपंच बंसीलाल, मंडल अध्यक्ष मोहित सचदेवा, जसवंत जोगी, जोगिंद्र जोगी, विक्रम जोगी, विकास, ईश्वर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।