For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौल में 50 गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

08:00 AM Jun 10, 2025 IST
नारनौल में 50 गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन  ज्ञापन सौंपा
मेडिकल कालेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 9 जून (हप्र)
गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग को लेकर आज करीब 50 गांवों के लोगों ने डीसी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकार से इस मेडिकल कालेज का नाम जल्द से जल्द राव तुलाराम का नाम रखने की मांग की गई है।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व लोग मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम ज्ञापन लेने आए, मगर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन नहीं दिया।
गांव कोरियावास में 725 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कालेज बनकर तैयार है। इस मेडिकल कालेज में गत एक मई से कक्षाएं भी शुरू कर दी। सरकार ने मेडिकल कालेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कालेज रखा हुआ है।
जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। इसी मेडिकल कालेज के मुख्य गेट पर गत पांच मई की रात को महर्षि च्यवन ऋषि के नाम का बोर्ड लगाया गया। इसका पता जब सुबह जब ग्रामीणों को लगा तब ग्रामीणों ने बोर्ड को फाड़ दिया। जिसके बाद से ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा मेडिकल कालेज के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

Advertisement

आज किया अनेक गांव के लोगों ने प्रदर्शन

इसी मेडिकल कालेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि की बजाय राव तुलाराम रखने की मांग को लेकर सोमवार को करीब 50 गांवों के लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। महावीर चौक से ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने कई देर तक प्रदर्शन किया।

एसडीएम ज्ञापन लेने आए, ग्रामीणों ने किया इंकार

ज्ञापन देने आए लोगों की जानकारी लगने पर एसडीएम रमित यादव नीचे प्रदर्शन करने वालों के पास पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ज्ञापन देने के लिए कहा, मगर प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे जिला के लोगों की मांग लेकर जिला के सबसे बड़े अधिकारी के पास आए हैं। ऐसे में वे ज्ञापन भी डीसी को देंगे।

Advertisement

कार्यालय से निकलकर आये डीसी

इसके बाद डीसी डॉ. विवेक भारती अपने कार्यालय से निकलकर नीचे प्रदर्शन करने वाले लोगों के पास पहुंचे। उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन ग्रामीणों से लेकर इसको सरकार तक पहुंचाने की बात कही।

Advertisement
Advertisement