For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों पर जनता ने जताई चिंता

10:23 AM Apr 27, 2025 IST
आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों पर जनता ने जताई चिंता
चरखी दादरी में शनिवार को सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के बीच निकलते वाहन चालक। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 26 अप्रैल (हप्र)
दादरी शहर में बड़ी संख्या में घूम रहे गौवंश व दूसरे आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।
इन पशुओं के कारण कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं यहां तक कि कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बावजूद इसके सरकार व प्रशासन की ओर से कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लोग परेशानी झेल रहे हैं।
बता दें कि चरखी दादरी शहर में फोरलेन, सड़क मार्ग व गलियों में हर जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा है। ये पशु लड़ाई करते हुए व वैसे अचानक से वाहनों के सामने आ जाते हैं जिसके चलते हादसे हो जाते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है।
वहीं पैदल जाने वाले राहगीरों को भी ये मारने दौड़ते हैं। जिससे लोगों में इनका भय बना हुआ है।
नगर पार्षद नवीन प्रजापत व पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया ने कहा कि शहर को कैटल फ्री करने के लिए टेंडर भी जारी किया गया था। लेकिन अभी तक धरातल पर कार्य नहीं हुआ और पशु ऐसे में ही सड़कों पर घूम रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को शीघ्र इस पर संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement