मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव सिवाह में ढोल की थाप और डीजे की धुन पर जमकर झूमे लोग

11:45 AM Oct 10, 2024 IST
पानीपत ग्रामीण हलके के गांव सिवाह में सरपंच के आवास पर विजय चिन्ह बनाते आर्य रणदीप कादियान व अन्य। -हप्र

पानीपत, 9 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर हलके के सबसे बडे गांव सिवाह में खुशी मनायी गई। सरपंच सुनीता कादियान एवं आर्य रणदीप कादियान के आवास पर देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर और डीजे की धुन पर जीत का जश्न मनाया और लड्डू बांटकर एक दूसरे को महीपाल ढांडा की जीत पर बधाई दी गई।
इस मौके पर आर्य रणदीप कादियान व ग्रामीणों द्वारा मिलकर जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई। आर्य रणदीप कादियान व सुनीता कादियान ने महीपाल ढांडा के जीत के जश्न में भारी संख्या में शामिल होने पर गांव सिवाह के सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वहीं आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान एवं पूर्व सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने कहा कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा में महीपाल ढांडा की लगातार तीसरी बार जीत उनके द्वारा हलके में 10 साल में करवाये चहुंमुखी विकास कार्यों और भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जीत है। जनता ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर मुहर लगायी। इस अवसर पर सिवाह गौशाला के प्रधान एवं भाजपा नेता रविंद्र कादियान, राजबीर कादियान, बिजेंद्र पंडित, रोशन, पवन पंडित, संजु, सत्येंद्र बिल्लू, पंचायत मैंबर चांद, प्रवीन व प्रताप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement