मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहली सांस्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमे लोग

06:48 AM Nov 13, 2024 IST
रामपुर बुशहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए। -हप्र

प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 12 नवंबर
रामपुर बुशहर के अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला-2024 की पहली सांस्कृतिक संध्या गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के रंग में डूबी रही। हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने लोकगीतों और नाटियों से समां बांध दिया। दर्शकों की तालियों और उत्साह के बीच उन्होंने “दरोगा जी इन छोरुओं जो, ‘तेरे देशा रा बाना, साहिबा री बीबी ए,’ और ‘रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा शिल्पा शिमला वाली’ जैसे गीत पेश किए, जो पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे।
पहली सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को लवी मेले की शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया। इस अवसर पर एसपी शिमला संजीव गांधी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। इस रंगारंग संध्या में स्थानीय और बाहरी दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। पहली सांस्कृतिक संध्या के इस शानदार आगाज़ ने लवी मेले के आगामी कार्यक्रमों के प्रति और अधिक उत्साह पैदा कर दिया है।

Advertisement

बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने बांधा समां
चार दिवसीय मेले की इस सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। सेवा भारती संगठन, लव डांस स्टूडियो, और स्थानीय स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुतियों ने नृत्य और गीतों का नया रंग भरा। दर्शकों ने बच्चों और कलाकारों की प्रतिभा की सराहना करते हुए भरपूर तालियां बजाईं।

Advertisement
Advertisement