मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बाहर से आने वाले ऐशगाह न बनाएं हिमाचल को’

08:48 AM Sep 26, 2024 IST

शिमला (हप्र) :

Advertisement

शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में गरमाए सियासी माहौल के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि हिमाचल की पवित्रता हिमाचलियों से है और बाहर से आने वाले इसे ऐशगाह न बनाएं। मैं बार-बार कह रहा हूं, हिमाचल हिमाचलियों का है, इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि एक तिथि पर बनने वाले आधार कार्ड की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि हिमाचल में जो नशा बढ़ा है, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement