बस में पर्स चोरी कर भाग रहे 2 युवकों को लोगों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
टोहाना, 8 जनवरी (निस)
बस में सवार महिला के बैग से पर्स निकालकर भाग रहे दो युवकों को महिला की सर्तकता और लोगों की बहादुरी के चलते काबू कर लिया। लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया और पर्स को बरामद कर लिया। शहर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मूनक से सवार होकर एक महिला टोहाना आ रही थी। मेडीकल इन्कलेव के पास बस रूकी तो दोनों युवक महिला के बैग से पर्स निकालकर फरार होने लगे। अचानक महिला को इसके बारे में पता चल गया और उसने शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत दोनों युवक को काबू कर लिया और डायल-112 की टीम को सूचना देकर बुला लिया। महिला के मुताबिक उसके बैग में छोटा पर्स था जिसमें कुछ कागजात और पैसे थे जोकि मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से वापस सही सलामत मिल गया। उसने सभी का आभार जताया। एसएचओ. देवीलाल ने बताया कि चोरों को काबू कर मामला दर्ज कर लिया गया है उनकी पहचान गांव धमतान निवासी मिठून (जींद) व राजेंद्र निवासी भिवानी के तौर पर हुई है।