For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘देशहित, सनातन धर्म के लिए लोगों ने डाला वोट’

12:08 PM May 26, 2024 IST
‘देशहित  सनातन धर्म के लिए लोगों ने डाला वोट’
सिरसा में शनिवार को वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर खड़े विधायक गोपाल कांडा और अन्य।  -हप्र
Advertisement

सिरसा, 25 मई (हप्र)
विधायक गोपाल कांडा ने शनिवार को भगवान परशुराम चौक स्थित खजांची धर्मशाला में मतदान केंद्र में वोट डाला। उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी, मतदाता देशहित और सनातन धर्म के लिए मोदी को वोट कर रहा है। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि जिस तरह से मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है उससे साफ है कि सिरसा से कमल का फूल खिलेगा और वह मोदी के गुलदस्ते में जाकर सजेगा। उन्होंने कहा कि हलोपा एनडीए का घटक दल है इसी के चलते मजबूती से भाजपा का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि देश में तीसरी बार मोदी की ही सरकार बनेगी।

95 वर्षीय सीताराम को पहले दिखाया मृत, फिर अनुपस्थित

प्रशासनिक खामियों के कारण आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 95 वर्षीय पंडित सीताराम वोट डालने के लिए अग्रसेन स्कूल गए तो पहले तो कर्मचारियों ने लिस्ट में उनका वोट मृत दिखा दिया, जब उनके पुत्र एवं व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने बात की तो उन्होंने लिस्ट में से मृत शब्द हटाकर अनुपस्थित दिखा दिया, जबकि वे स्वयं बूथ पर मौजूद थे। जब कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे बूथ पर ही नीचे बैठ गए। इसके बाद बूथ के बाहर बैठे राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट के कहने पर उन्हें अपने मत का प्रयोग करने दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×