मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलवाने को सड़क पर उतरे लोग

08:54 AM Jun 19, 2024 IST

जींद, 18 जून (हप्र)
दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी डीएसपी से मिले और न्याय की गुहार लगाई, जिस पर डीएसपी ने मामले में निष्पक्ष और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 20 अप्रैल को गांव बुआनी (भिवानी) निवासी सुमित उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में सोनू व सन्नी भी आए और उन्होंने भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सुमित, सोनू व सन्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया था, लेकिन अब तक भी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है।
जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि अब पीड़िता को धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार करे। डीएसपी गीतिका जाखड़ ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement