मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपूत समाज के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में उतरे लोग, भाजपा प्रत्याशी रूपाला पर लगाए आरोप

08:28 AM Apr 29, 2024 IST
भिवानी में रविवार को राजपूत समाज के लोग भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ रोष जताते हुए। -हप्र

भिवानी, 28 अप्रैल (हप्र)
गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत समाज पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को राजपूत समाज का गुस्सा फूटा। उन्होंने स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला के समक्ष नारेबाजी करते हुए रूपाला का विरोध जताया। इससे पहले राजपूत धर्मशाला में राजपूत समाज की पंचायत हुई, जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ व हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। नेत्रपाल तंवर ने कहा कि बीते दिनों पुरुषोत्तम रूपाला ने देश के गौरव कहे जाने वाले क्षत्रिय महापुरुषों पर गलत टिप्पणी की व राजा-महाराजाओं को अंग्रेजों का गुलाम बताया था। तंवर ने कहा कि हरियाणा में पिछले साल कैथल में भी भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक धरना दे रहे समाज के लोगों पर लाठियां चलाई बरसाई गई थीं। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के सब्र का बांध अब टूट चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा को इसका जवाब चुनाव में दिया जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र ईटीओ, अमन तंवर राघव, वीरेंद्र तंवर, रमेश परमार सरपंच कलिंगा, राकेश तंवर, प्रेम सरपंच रणकोली, जगदीश सरपंच सांजरवास, सतबीर सांगा पार्षद प्रतिनिधि, नरेंद्र चौहान पार्षद, अजय सिंह लोहानी, नेत्रपाल तंवर, कर्मबीर तंवर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement