मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम के जाटौली में लोगों ने अंग्रेज गवर्नर हेली का फूंका पुतला

03:43 PM Aug 18, 2021 IST

गुरुग्राम, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

गांव जाटौली के लोगों ने अंग्रेज गवर्नर हेली का पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि हेलीमंडी का नाम बदलकर जाटौली मंडी किया जाए क्योंकि हेली मंडी नाम दास्तां का प्रतीक है। जब भारत को स्वतंत्र हुए 75 साल हो गए तो इलाके के लोगों पर गुलामी का प्रतीक अभी भी क्यों थोपा हुआ है।

पूर्व कप्तान जनक सिंह चौहान के अनुसार जाटौली गांव के लोग पिछले कई वर्षों से स्थानीय पार्षदों से सदन में प्रस्ताव पास कर गुलामी के प्रतीक हेली शब्द को हटवाने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर किसी ने सुनवाई नहीं की है। उनके अनुसार पूरा हस्तबंध गांव जाटौली की सीम है, लेकिन फिर भी यहां ग्रामीणों काे अधिकार नहीं मिल रहा है। जाटौली को जबरन हेलीमंडी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से यहां आकर बसे कुछ लोग ही हेली नाम का समर्थन कर रहे हैं। रवि चौहान, सुभाष चौहान, पार्षद अमित शर्मा के अनुसार आने वाले चुनाव में नाम का विषय गांव की ओर से मुद्दा होगा। गांव जाटौली के लोगांे का हक है कि वो अपने गांव का खोया हुआ वजूद वापस पाएं। उनके अनुसार जब भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाता है, हेली शब्द उनके जख्म हरे कर देता और इस त्योहार का मजा खराब हो जाता है। इनका कहना है इतिहास गवाह है कि अंग्रेज गर्वनर हेली ने अनेक देशभक्तों को फांसी पर चढ़वाया था। इस दौरान युवाओं ने तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया। सैकड़ों युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हेली मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे गांव में घूमे। बाद में इन्होंने जाटौली गांव स्थित खंडेवला मोड़ पर पुतला दहन किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंअंग्रेजगवर्नरगुरुग्रामजाटौलीपुतलाफूंका,