For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटे कामों के लिए दर-दर भटक रहे लोग : गुरमेल चौधरी

10:20 AM Feb 14, 2025 IST
छोटे कामों के लिए दर दर भटक रहे लोग   गुरमेल चौधरी
बीबीएन के बद्दी तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद रिक्त होने पर एसडीएम कार्यालय में धरना देते हुए भाजपा नेता व सामाजिक संस्थाएं। -निस
Advertisement

बीबीएन, 13 फरवरी (निस)
दून विधानसभा की बद्दी तहसील में अधिकांश पद खाली होने पर सामाजिक संस्थाएं व भाजपा भड़क उठी हैं। गुस्साए लोगों ने इसी मुदंदे को लेकर आज एसडीएम कार्यालय बद्दी को घेरा और वहां जमकर नारेबाजी प्रदर्शन कर धरना दिया। दून भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी के नेतृत्व में नगर निगम बद्दी के मैदान से सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सरकार व प्रशासन की नाकामियों को लेकर रैली निकली। रैली का समापन उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय बददी के प्रांगण में किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा सचिव एवं नोबल केयर सोसायटी के अध्यक्ष गुरमेल चौधरी ने कहा कि बद्दी हिमाचल की सबसे बड़ी तहसील है और यहां पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार का पद लंबे समय से खाली हैं। लोग अपने अपने छोटे छोटे काम करवाने के लिए भटक रहे हैं और स्थानीय विधायक, सरकार व प्रशासन को कोई चिंता नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement