आफिस में संयुक्त आयुक्त के न बैठने से लोग परेशान : मलकीत
मनीमाजरा, 12 मार्च (हप्र)
मनीमाजरा सब आफिस में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के सप्ताह में एक दिन न आने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि नगर निगम के आयुक्त की ओर से जारी लिखित आदेश में संयुक्त आयुक्त को मनीमाजरा सब आफिस में बैठने के लिए बृहस्पतिवार का दिन निर्धारित किया गया है लेकिन बावजूद इसके पिछले कई सप्ताह से लोग यहां परेशान हो रहे हैं।
मनीमाजरा संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के सचिव मलकीत सिंह ने कहा कि मनीमाजरा के लोगों को अपने कार्यों के संबंध में नगर निगम के कार्यालय में आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन बृहस्पतिवार को नगर निगम आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त की डयूटी लगा कर उन्हें यहां लोगों की समस्याओं को सुनने और कार्यालय में कार्य करने के लिए आदेश जारी कर रखे हैं, लेकिन अभी पिछले चार पांच सप्ताह से संयुक्त आयुक्त मनीमाजरा कार्यालय में बृहस्पतिवार को नहीं आई जिससे लोगों को कार्य करवाने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
सूत्रों का कहना है कि हालांकि चंडीगढ़ कार्यालय में ही मनीमाजरा से संबंधित फाइलें मंगवा कर उनका समाधान करवाया जा रहा है, लेकिन अगर अधिकारी मौके पर मनीमाजरा कार्यालय में बैठें तो कई दिक्कतों का हल होने से लोगों की परेशानी दूर होगी। मलकीत सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को पत्र भेज कर पेश आ रही दिक्कत का हल करवाने की मांग की है।