For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छिकारा कालोनी में दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान

08:44 AM Sep 04, 2024 IST
छिकारा कालोनी में दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान
बहादुरगढ़ में मंगलवार को सप्लाई किया गया दूषित पानी दिखाते छिकारा कॉलोनीवासी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 3 सितंबर (निस)
शहर के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोगों को दूषित पेयजल पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहीं पर पानी की लाइन में लीकेज हैं तो कहीं पर सीवरेज युक्त पानी सप्लाई हो रहा है। विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को शिकायतें करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा। छिकारा कॉलोनी में भी दूषित पेयजल सप्लाई से अब लोग परेशान हो रहे हैं। यहां रहने वाली कई महिलाओं व अन्य कॉलोनी वासियों का कहना है कि वे बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा।
लोगों ने बताया कि एक तरफ अमरुत योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाये जाने का दम तो भरा जा रहा है मगर लोगों के घरों में किस तरह से पानी सप्लाई हो रहा है इसको लेकर कोई ध्यान विभाग की ओर से नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement