For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कल्याण नगर की गली में बारिश के पानी का ठहराव होने से लोग परेशान

07:48 AM Jun 19, 2025 IST
कल्याण नगर की गली में बारिश के पानी का ठहराव होने से लोग परेशान
कुरुक्षेत्र के कल्याणनगर की गली में भरे बरसाती पानी से गुजरते लोग। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 18 जून (हप्र)
शहर के कल्याण नगर की गली नंबर 1 और गली नंबर 2 को जोड़ने वाली गली में बारिश का रुका हुआ पानी स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। थोड़ी-सी बारिश होते ही गली में पानी का ठहराव होना आने जाने वालों के लिए भारी चिंता का कारण बन जाता है। इसके साथ ही आसपास के घरों के मालिकों को घर की नींवें कमजोर होने का डर भी बना रहता है। यह गली कल्याण नगर के अंतिम छोर तक सभी गलियों को मिलाती है, इसलिए यह मुख्य गली है। मुख्य गली होने के बावजूद यह पूरी तरह से प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। थोड़ी-सी बरसात होते ही यहां बहता पानी नदी का रूप धारण कर लेता है। इस गली में पानी के ठहराव से ऐसा प्रतीत होता है मानों सुविधाओं का दावा करने वाला प्रशासन यह दावा कर रहा हो कि आपके घर के सामने ही, आपकी गली में ही, स्विमिंग पूल का इंतजाम कर दिया जाएगा। कल्याण नगर, वार्ड नंबर 29 में पड़ता है, जिसके पार्षद मनु जैन हैं। जब उनसे गली में खड़े हुए पानी की समस्या के समाधान बारे पूछा गया तो उनका कहना था कि वह बहुत बार इस समस्या के बारे में नगर परिषद के अधिकारियों को लिखकर दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकला है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 24 जून को होने वाली हाउस की मीटिंग में वह एक बार फिर इस मुद्दे को उठाएंगे और कोशिश करेंगे की समस्या का समाधान हो जाए। इसी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी रहे रामराज कौशिक से भी जानने की कोशिश की गई कि नगर परिषद में उनका बहुमत होने के बावजूद इस कार्य में कब तक देरी होगी तो उन्होंने भी यही कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement