For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लो वोल्टेज, बिजली-पानी की कमी से जनता परेशान : कांग्रेस

08:40 AM Jun 24, 2024 IST
लो वोल्टेज  बिजली पानी की कमी से जनता परेशान   कांग्रेस
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 जून (हप्र)
चुनाव सिर पर देख प्रदेश सरकार मात्र लुभावनी घोषणाएं करने पर लगी हुई है जबकि मूलभूत समस्याओं को निपटाने में काेई दिलचस्पी नहीं ले रही। इसी के चलते तपते मौसम में लग रहे अघोषित बिजली कटों, लो वोल्टेज, बिजली व पानी की कमी के चलते आम नागरिक त्राहिमाम करने को मजबूर है। कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट और पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जगह जगह कई घंटों तक बिजली गुल रहने से जनता का हाल बेहाल है। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। उन्होंने कहा बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजल आपूर्ति को भी बिगाड़ दिया है। कई जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है, गंदे पानी के आने से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गांवों में 24 घंटे बिजली आने के वादे जुमले साबित हो रहे है। जनता बिजली व पानी की कमी की मार झेल रही है लेकिन शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता अपने होने वाले उत्पीड़न का हिसाब गिन गिन कर लेगी। सरकार बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×