घोड़ा फार्म रोड के मरम्मत कार्य की ‘कछुआ’ चाल से लोग परेशान
हिसार, 20 नवंबर (हप्र)
रोड न बनने की वजह से परेशानी झेल रहे घोड़ा फार्म रोड क्षेत्र के निवासियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। उनकी मांग है कि क्षेत्र की टूटी सड़कों को ठीक किया जाए और विभाग की ओर से डाली गई पाइपों को हटवाकर रास्ता व सड़कें ठीक की जाए। जनस्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू करवा दिया है लेकिन काम की गति काफी धीमी है। घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र नरवाल ने कहा कि विभाग ने काम शुरू कर दिया है लेकिन गति कछुए की चाल की तरह काफी धीमी है। इसके चलते काम पूरा न होने तक क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहेगा। धरने के पांचवे दिन क्षेत्रवासियों ने मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण होना चाहिए नहीं तो उसके बाद ठोस कदम उठाया जाएगा, जिसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष चिरंजीलाल गोयल, हनुमान बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, राजेश जांगड़ा, पंकज उर्फ बाबा, सचिव पिंटू, नरेंद्र गर्ग, अमित वर्मा, रमेश, नवीन व गोपी सेन मौजूद रहे।