मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कलायत क्षेत्र में पेयजल किल्लत से लोग परेशान

07:04 AM Feb 15, 2025 IST
सूखी पड़ी सिरसा ब्रांच नहर। -निस

कलायत 14 फरवरी (निस)
कलायत में लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। स्नान व सफाई कार्य तो दूर की बात पीने के लिए भी जन स्वास्थ्य विभाग से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। ऐसे में पेयजल संकट को लेकर हर कोई परेशान है। पांच फरवरी को नहर में पानी छोड़े जाने की उम्मीद थी, लेकिन 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नहर में सप्लाई नहीं हुई। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग ट्यूबवेल से घरों में पानी पहुंचाने का विफल प्रयास कर रहा है।
सरकारी विभागों में भी पानी की समस्या से हर कोई परेशान है। शहर में 16 वार्डों के घनी आबादी के शहर मेंं विभाग के पास नहरी पानी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। कलायत जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ इंद्राज पंवार ने बताया कि सिरसा ब्रांच नहर में 5 फरवरी को सप्लाई की उम्मीद थी, लेकिन पानी नहीं आया। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पेयजल की सप्लाई दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement