समीरपुर में बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान
हमीरपुर, 18 जनवरी (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गांव समीरपुर में पिछले कुछ दिनों से बार-बार बिजली की आंख-मिचौली से स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। विशेषकर, सुबह-शाम बार-बार अचानक बिजली चले जाना गांववासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कड़ाके की ठंड में बिजली गुल होने से बुजुर्ग और बच्चे ठंड में ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। समीरपुर में बिजली की इस आंख-मिचौली के संबंध में जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों से बिजली की आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। उनके अपने निजी आवास में भी बिजली बार-बार गुल हो रही है। दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के निजी आवास और इसके आसपास के क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था से हर कोई हैरान है। इस संदर्भ में बिजली बोर्ड के एक्सईएन एनपी अबरोल से बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं।