For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकार के झूठे जुमलों से जनता परेशान : मनवीर गिल

06:59 AM Mar 11, 2024 IST
सरकार के झूठे जुमलों से जनता परेशान   मनवीर गिल
पिंजौर में रविवार को आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हुईं। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 10 मार्च
पिंजौर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक निजी फॉर्म में रविवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पंचकूला की पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल द्वारा ‘मेरा हलका मेरा परिवार’ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ ने भाजपा के खिलाफ रोष  जाहिर किया।
मनवीर कौर गिल ने कहा कि इस सम्मेलन में पहुंचने के लिए सभी का आभार जताया औ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के झूठे जुमले से अब आम जनता परेशान हो चुकी है। इसलिए अब उनको बाहर का रास्ता दिखाने की बारी आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में विकास की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है । कांग्रेस पार्टी हल्का कालका में बढ़-चढ़कर विकास कार्य करवाएगी। उन्होंने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए और बच्चों को खेलों से जोड़ने को लेकर खेल महासंग्राम का आगाज किया गया। एचएमटी और एसीसी की जगह नया युनिट लगाने के लिए प्रयास किया जाएगा। कालका -पिंजौर में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण होगा । कालका के 100 साल से भी पुराने हिंदू कन्या स्कूल को खोला जाएगा। पिंजौर और कालका पांडवकालीन शहर है, उन्हें हेरीटेज सिटी के रूप में विकसित करेंगे, ताकि व्यापार में बढ़ोतरी हो। गिल ने कहा कि मोरनी को वर्ल्ड लेवल पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाएगा, कालका रेलवे स्टेशन को कालका बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा, पूरे शहर में सीवेज और पानी की सप्लाई होगी, महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना शहर और गांव में कम से कम कर से पांच बड़े-बड़े कम्युनिटी हॉल बनाए जाएंगे सीनियर सिटीजन के लिए क्लब की व्यवस्था होगी और रायपुर रानी में एसडीएम कोर्ट बनाई जाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में मनवीर कौर गिल, हरियाणा सरकार की पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, पूर्व पार्षद सोमनाथ, एक्स बीएससी चेयरमैन अवतार सिंह, पूर्व पार्षद कृष्ण शर्मा, सितार चंद वाल्मीकि, पूर्व बीडीसी सदस्य चंचल शर्मा, हेम चंद शर्मा, पंचायत समिति सदस्य संतोष कौर, मौजूदा पार्षद बनिंदर कौर, उजाला बक्शी, सीमा देवी, जिला परिषद सदस्य राजिंदर, मनदीप करणपुर, पूर्व बीडीसी वाइस चेयरमैन अशोक कुमार, पूर्व सरपंच मनदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×