For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिंसक होते बंदरों से लोग परेशान

08:55 AM Jun 25, 2024 IST
हिंसक होते बंदरों से लोग परेशान
कनीना में सोमवार को रास्ते में बैठा बंदरों का झुंड। -निस
Advertisement

कनीना, 24 जून (निस)
कनीना में हिंसक हो रहे बंदरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। ये बंदर घरों में घुसकर कीमती सामान को क्षति पहुंचाते हैं, उन्हें रोकने के प्रयास किए जाते हैं तो वे उग्र हो जाते हैं और हमला कर देते हैं। तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना, कोर्ट कैंपस सहित अन्य स्थानों पर बंदर झुंड बनाकर घूमते देखे जा सकते हैं। सरकारी कार्यलयों में आए लोगों की गाड़ियों के शीशे तोड़ना, सीसीटीवी कैमरे एवं टेलीफोन की केबल तोड़ना, दुकानदारों के सामान को क्षतिग्रस्त करना, फल-सब्जी ले भागना तथा इन्हें दूर भगाने की कोशिश करने पर आक्रामक होना सामान्य बात हो गई है। दिलचस्प बात है कि हिंसाक हुए बंदरों ने अब तक 10-12 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। बंदरों के काटने से घायल हुए शिवकुमार, विजय कुमार, राहुल व हिमांशु ने बताया कि रोजमर्रा का कार्य करते समय बंदर आ गए और हमला कर उन्हें काट खाया। इस बारे में नपा सचिव समयपाल सिंह ने कहा कि बंदर पकड़वाने की योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा। नियमानुसार बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement