मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंदिरा कॉलोनी में गंदगी से लोग बेहाल, कांग्रेस नेताओं ने उठाई आवाज

07:07 AM Jul 14, 2025 IST
चंडीगढ़ की इंदिरा कॉलोनी में सड़क किनारे फैली गंदगी की ओर ध्यान दिलाते कांग्रेस नेता जलील अहम कुरैशी। -हप्र

मनीमाजरा, 13 जुलाई (हप्र)
इंदिरा कॉलोनी की बदहाल सफाई व्यवस्था और जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रविवार को क्षेत्र का दौरा किया। कांग्रेस नेता जलील अहमद कुरैशी और नेतराम राणा ने कहा कि कॉलोनी की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे बदबू और मच्छरों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा ने न तो कॉलोनियों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया और न ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराईं। लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इंदिरा कॉलोनी में नियमित सफाई कराई जाए और टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत हो। इस मौके पर अवधेश कुमार गुप्ता, सलीम खान, कुलदीप, लाखन सिंह, बाबू और हाजी सब्बू भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement