मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बढ़ते अपराधों से दहशत के साये में जी रहे लोग : कुमारी सैलजा

10:22 AM Sep 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 3 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केवल झूठी घोषणाएं करने से जनता का कल्याण होने वाला नहीं है। जो बोला जाता है वह धरातल पर दिखना चाहिए। प्रदेश में नशा और अपराध लगातार बढ़ रहा है। लोग खासकर व्यापारी दहशत के साये में जी रहे हैं। अगर सरकार ने युवाओं के रोजगार पर काम किया होता तो प्रदेश में न नशा बढ़ता और न ही अपराध। अहंकार में डूबी भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को ट्रेलर दिखा दिया था और अब विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म ही दिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके सपनों के हरियाणा में 36 बिरादरी के लोगों की भागीदारी होगी, वे प्रदेश को नशा मुक्त देखना चाहती है जिस ओर सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की आदत है कि वह झूठ बोलकर वोट तो हासिल कर लेती है पर बाद में भूल जाती है। इसी भाजपा ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी पर नौकरी देना तो दूर नौकरियां छीनी गई, कभी छंटनी के नाम पर। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्थाई नौकरी देने की बजाय उन्हें एचकेआरएन के तहत नौकरी पर रखा जहां पर वेतन में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रदेश में दो लाख पद खाली पड़े हैं। बैकलॉग कभी पूरा नहीं हुआ। ऐसे में सरकार युवाओं को नियमित नौकरी दे सकती थी पर उसने ऐसा नहीं किया क्योंकि उसकी नीयत में खोट था। बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में नशा बढ़ रहा है और अपराध बढ़ रहे है।

Advertisement

Advertisement