मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों को जगी उम्मीद, गांवों में शुरू होंगे विकास कार्य : कांता चौटाला

08:46 AM Feb 22, 2024 IST
डबवाली में बुधवार को तेजाखेड़ा फार्म हाऊस में ग्रामीणों से मुलाकात करतीं इनेलो नेता कांता चौटाला, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी व अन्य। -निस

डबवाली, 21 फरवरी (निस)
इनेलो द्वारा ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इनेलो महिला नेता कांता चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गांव तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाऊस में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस मौके वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी, किसान विंग के जिलाध्यक्ष संदीप गंगा, हलका प्रधान विनोद अरोड़ा व अजनीश कनेडी भी मौजूद थे। कांता चौटाला ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला द्वारा जिला सिरसा के विकास को गति देने के लिए करोड़ों के टेंडर करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को उम्मीद जगी है कि उनके गांवों के रुके हुए विकास कार्य होंगे।
पूर्व विधायक डॉ. सीताराम ने कहा कि गांवों में स्ट्रीट लाइट, श्मशान भूमि में शैड, चारदीवारी, टॉयलेट-बाथरूम तथा खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का करना व गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां, साफ-सफाई के लिए डस्टबिन रखवाने के साथ-साथ बच्चों के लिए जिम व पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी आदि को हरी झंडी दी गई है।
इस मौके वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी, किसान विंग के जिलाध्यक्ष संदीप गंगा, हलका प्रधान विनोद अरोड़ा, अजनीश कनेडी, इंद्रजीत धारणीया, जलौर सिंह पूर्व सरपंच मांगेआना, कुलदीप सिंह जम्मू, गिरधारी बिस्सू, धैलाराम सुथार पूर्व सरपंच गोरीवाला, आत्माराम सूढ़ा पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति डबवाली आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement