For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संकल्प यात्रा का जनता को मिल रहा लाभ : शशि रंजन परमार

10:32 AM Dec 21, 2023 IST
संकल्प यात्रा का जनता को मिल रहा लाभ   शशि रंजन परमार
भिवानी के बागनवाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगे स्टालों का निरीक्षण करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
तोशाम क्षेत्र में केन्द्र व प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बागनवाला व डाडम में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। इसी कार्यक्रम के दौरान आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश प्रदर्शित किया गया। जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश के कोने-कोने में आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताना और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कहा कि आज भारत पीएम मोदी के दिशा-निर्देश में आगे बढ़ रहा है और 2047 तक भारत विश्व का सिरमौर बनेगा। उन्होंने कहा कि आज अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और जहां-जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है, वहां, लोगों की मौके पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर कैंप लगाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement