For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जगाधरी में कमल खिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जनता : कंवरपाल गुर्जर

09:06 AM Sep 04, 2024 IST
जगाधरी में कमल खिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जनता   कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर।-निस

छछरौली/ जगाधरी, 3 सितंबर (हप्र/निस)
कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा के क्षेत्र एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। जगाधरी के मुखर्जी पार्क, बर्तन बाजार, पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, कुमार स्टील, मधुबन कालोनी, दुर्गा गार्डन, इंदिरा कालोनी, गांव देवघर, बेगमपुर, मांडखेड़ी ,बल्लेवाला व भूड़ माजरा आदि लोगों से संवाद कर अपना कीमती वोट भाजपा के पक्ष में देकर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनता जगाधरी में कमल खिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कृषि मंत्री चौ.कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है। 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में 3000 महीने की बुढ़ापा पेंशन आ रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप हरियाणा को और तेज गति दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कंवर सिंह देवधर, पूर्व सरपंच ओंकार देवधर, विपुल गर्ग, हरमींद्र सेठी ,ललित गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रियंक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement