प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के कारण जनता असुरक्षित महसूस कर रही : वरुण चौधरी
जगाधरी, 9 जुलाई (हप्र)
बुधवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद वरुण चौधरी ने जगाधरी रेस्ट हाउस में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बात की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। सांसद ने इनके बाबत संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। सांसद वरुण ने प्रदेश में बिगड़ गई कानून की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। सांसद ने कहा कि रंगदारी, फिरौती व जानलेवा हमले हो रहे हैं। अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है। वरुण चौधरी ने कहा कि गैंगस्टर्स की धमकियों के चलते कारोबारियों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है। बैठक में लचर कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर 17 तारीख को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।कांग्रेस के नेता रमन त्यागी ने बताया कि 17 तारीख को सुबह 10:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर सांसद वरुण चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व विधायक चौधरी अर्जुन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल कौशिक, पूर्व जिला प्रधान पंडित राजकुमार त्यागी, पूर्व जिला प्रधान जाकिर हुसैन, सतीश तेजली, पूर्व चेयरमैन जगमाल सिंह चेलाराम, पूर्व पार्षद विनय कंबोज टिंकू, विशाल शर्मा, नरसिंह पाल, गुरबाज सिंह संधू, रवीन्द्र बबलू, सरदार अमनदीप सिंह, गुरदयाल पूरी, आस मोहम्मद, कुलजीत चौहान, महमूद गुर्जर, एनएसयूआई के जिला प्रधान आर्यन पंवार, गुरनाम सिंह जयरामपुर, जगमाल सिंह, अमर सिंह बाल्टी, इकबाल दयाल गढ़, शिव कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।