मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार से ऊब चुकी है जनता : फरटिया

08:41 AM Aug 17, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को राजबीर फरटिया का स्वागत करतीं महिलाएं। -हप्र

भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की ब्यार बह रही है और शीघ्र ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी। फरटिया आज गांव सिवाच में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर महिलाओं व ग्रामीणों ने फरटिया का जोरदार स्वागत किया। उन्हें सम्मान का प्रतीक पगड़ी भी भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेश ने भाजपा छोड़ फरटिया को समर्थन की घोषणा की। फरटिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा कुशासन से तंग आ चुकी है तथा स्वयं उससे 10 वर्षों का हिसाब मांग रही है जबकि 10 साल से विपक्ष में होते हुए भी कांग्रेस आज तक अपने कामों के नाम पर वोट मांग रही है, जबकि 10 साल से सत्ता में होते हुए भी भाजपा के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार सरकार में बैठी पार्टी, विपक्षी दल से हिसाब मांग रही हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रत्येक वर्ग में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी। हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे। इस दौरान भाई रतनसिंह सिवाच, जयसिंह सिवाच, पूर्व सरपंच राजेश, होशियार सिंह वर्मा, रामफल सांगवान, पृथ्वी सिंह, वेदप्रकाश श्योराण, सज्जन महला, बलवान कालेरा, ओमप्रकाश सिवाच, जयसिंह सिवाच, मांगेराम वर्मा, सतबीर सिवाच, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, अत्तर सिंह सांगवान सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement