मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नदियों के पुल टूटने से हो रही लोगों को परेशानी

10:23 AM Aug 07, 2023 IST

पंचकूला/पिंजौर, 6 अगस्त (हप्र/निस)
शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने पिंजोर-बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर एक माह पूर्व गांव कीरतपुर और गांव मड़ावाला की नदियों के पुल टूटने से हुए करोड़ों के नुकसान और लोगों को उठाने पड़ रही परेशानी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, चेयरमैन एवं एमडी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सचिव एनएचएआई और परियोजना अधिकारी शिमला को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने साथ ही बद्दी बरोटीवाला की सैकड़ों कंपनियों सहित गांव मड़ावाला के व्यापारियों को हुए करोड़ों के नुकसान की भरपाई फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा करने और 15 दिनों के भीतर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने को कहा है , नहीं तो वे नुकसान की भरपाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
विजय बंसल ने नोटिस में कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा गड्ढों की खुदाई करने के कारण पुल टूट गए, जिससे हिमाचल हरियाणा का सीधा संपर्क टूट गया। पुल टूटे हुए लगभग एक महीना हो गया लेकिन ना तो एनएचएआई और ना ही निर्माण कंपनी ने लोगों के लिए कोई स्थाई व अस्थाई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया। इससे पिंजौर-कालका सहित पंचकूला, चंडीगढ़ और देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले ट्रांसपोर्टरों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement