‘कुमारी सैलजा की पदयात्रा का स्वागत करने को बेताब जनता’
करनाल, 11 जुलाई (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान सैल के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने
कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश के शहरी इलाकों में पदयात्रा निकालने का फैसला लिया है।
इस फैसले का वह स्वागत करते हैं। ललित बुटाना ने कहा कि यह यात्रा जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। इसके जरिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संदेश हर शहरी मतदाता तक पहुंचाया जाएगा। पदयात्रा का मुख्य लक्ष्य कांग्रेस को शहरी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के मुकाबले मजबूत करते हुए निर्णायक बढ़त दिलाना है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश के जिन 44 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई, उनमें से अधिकतर शहरी हैं।
इसलिए कुमारी सैलजा ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए शहरी इलाकों में पदयात्रा करने का फैसला लिया है।
ललित बुटाना ने कहा कि प्रदेश की जनता कुमारी सैलजा को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और उनकी पदयात्रा का स्वागत करने के लिए बेताब है।