मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोगों का भाजपा सरकार से मोहभंग : बंसल

10:19 AM Mar 20, 2024 IST
पिंजौर के गांव खुदाबख्श में कांग्रेस नेता विजय बंसल पार्टी का प्रचार करते हुए। -निस

पिंजौर, 19 मार्च (निस)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत पिंजौर ब्लॉक के गांव जोहलूवाल, गांव खुदाबख्श में लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों और घोषणाओं का प्रचार प्रसार भी किया। जोहलूवाल में पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, मलकीत सिंह, मनप्रीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्यारा सिंह, नरेंद्र सिंह जबकि खुदाबख्श में फतिया खान, मुस्ताक मोहम्मद, इल्म दीन, दीन मोहम्मद, मुंशी खान, सफर दिन, तालीब हसन आदि ग्रामीण मौजूद थे। गांव खुदाबख्श वासियों ने बताया कि उनके गांव में एकमात्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सरकार ने दो अध्यापकों का तबादला कर दिया । स्कूल में 82 बच्चे पढ़ते हैं अब केवल एक गेस्ट टीचर ही रह गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया गांव खेड़ावाली से लेकर गांव खुदाबख्श तक की लिंक रोड का इतना बुरा हाल है कि लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क में गड्ढे और बड़े-बड़े पत्थर किसी नदी में होने का एहसास दिलाते हैं । लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की सभी गलियां टूटी पड़ी हैं। उन्होंने कब्रिस्तान की चार दिवारी का भी निर्माण करवाने की मांग की। उधर गांव जोहलूवाल में लोगों ने कहा कि पेरीफेरी एक्ट जैसे काले कानून के कारण वह अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बना पाते । इस काले कानून को तुरंत खत्म किया। एडवोकेट विजय बंसल ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर रुके हुए सभी विकास कार्य दोबारा से शुरू किए जाएंगे और लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement