मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुविधाओं के लिये तरस रहे लोग : राज बब्बर

07:52 AM May 14, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने गुरुग्राम शहर के बींचो-बीच स्थित आयुध डिपो के नौ सौ मीटर के क्षेत्र में सीवर, बिजली, पीने के पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं के न होने पर बहुत हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सांसद जो कि केन्द्र सरकार में 2 बार रक्षा राज्य मंत्री के पद पर आसीन रहकर भी आयुध डिपो के क्षेत्र में समस्याओं का समाधान नहीं किया। यदि गुरुग्राम की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे प्राथमिकता से आयुध डिपो की नौ सौ मीटर की परिधि की समस्याएं खत्म करने का काम करेंगे। राज बब्बर ने यह बात निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजे सिंह कबलाना द्वारा पालम विहार एक्सेटेंशन में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डाबर द्वारा रामलीला मैदान, अर्जुन नगर में आयोजित जनसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर को सुनने के लिए लोग डटे रहे। उनके साथ पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, महिला जिला उपाध्यक्ष अंजलि राही, सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष पारस जुनेजा, युवा जिलाध्यक्ष नितिन बतरा आदि साथ थे। बब्बर ने सुखराली, चकरपुर मारुति विहार, ओम नगर, अर्जुन नगर, अशोक विहार, फिरोज गांधी काॅलोनी, राजेन्द्रा पार्क, डीएलएफ फेस-1 एवं पालम विहार एक्सटेंशन सहित अनेक क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement